
स्टान चक्रवात, मध्य अमेरिका (अक्तूबर 2005) अक्तूबर 2005 में आए स्टान चक्रवात ने ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरास समेत कई देशों में भीषण तबाही मचाई। करीब 2000 लोगों की जान गई, लेकिन कैटरीना, रीटा और पाकिस्तान भूकंप के बीच यह त्रासदी दुनिया की नजरों से ओझल रह गई।