इंदौर का ‘करोड़पति भिखारी’ बेनकाब: भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में हुआ बड़ा खुलासा

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ प्रशासन बल्कि आम लोगों को भी हैरान कर दिया है। सराफा बाजार में वर्षों से भीख मांगने वाला मांगीलाल दरअसल करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला।
भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में हुआ खुलासा
इंदौर नगर निगम और सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त टीम जब भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत सराफा क्षेत्र में कार्रवाई कर रही थी, तब रोजाना भीख मांगने वाले मांगीलाल को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि उसके पास शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकान हैं, जिनमें एक तीन मंजिला है।
मकान ही नहीं, वाहन भी निकले नाम पर दर्ज
इतना ही नहीं, मांगीलाल के नाम पर तीन ऑटो रिक्शा और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी पंजीकृत पाई गई है, जिन्हें वह किराए पर चलवाकर नियमित आय अर्जित करता था।







