लखनऊ में रद्द हुआ, IND vs SA चौथा T20 मुकाबला: फैन्स बोले – मेहनत की कमाई डूब गई
लखनऊ | लखनऊ में खेले जाने वाला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (INDIA VS SA) सीरीज का चौथा T20 मुकाबला रद्द होते ही क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा सड़कों पर आ गया। महीनों से जिस मैच का इंतजार किया जा रहा था, वह आख़िरी वक्त पर कैंसिल कर दिया गया। मैच देखने के लिए दूर-दराज़ से आए हजारों दर्शक जब स्टेडियम पहुंचे, तो उन्हें निराशा और आक्रोश के अलावा कुछ नहीं मिला।
मैच रद्द होने की खबर से मचा हड़कंप
जैसे ही मैच रद्द होने की सूचना स्टेडियम के बाहर फैली, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दर्शक टिकट खिड़कियों और गेट के पास जमा हो गए। लोग लगातार आयोजकों से जवाब मांगते नजर आए। फैन्स का कहना था कि अगर मैच रद्द होना ही था, तो इसकी जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी।
“गेहूं बेचकर टिकट लिया था” – भावुक बयान हुआ वायरल
इस पूरे विवाद के बीच एक फैन का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भावुक होते हुए फैन ने कहा,
“हम गरीब आदमी हैं, खेत में मेहनत करते हैं। गेहूं बेचकर टिकट लिया था ताकि बच्चों को मैच दिखा सकें। अब मैच नहीं हुआ तो हमारा पैसा वापस दो।”
इस बयान ने लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया और आम दर्शकों की परेशानी सामने आ गई।





