Vaibhav Suryavanshi Double Century से चूके: वैभव सूर्यवंशी का विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक तूफान

भारतीय क्रिकेट को एक नया सुपरस्टार मिल चुका है। बिहार के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया। अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ असफल रहने के ठीक तीन दिन बाद वैभव ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
84 गेंदों में 190 रन की तूफानी पारी
JSCA ओवल ग्राउंड, रांची में खेले गए इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रन बनाए। उनकी पारी में 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे और स्ट्राइक रेट रहा 226.19। वह दोहरे शतक से जरूर चूक गए, लेकिन इस पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में अमर कर दिया।
36 गेंदों में शतक, भारत में दूसरा सबसे तेज
वैभव ने मात्र 36 गेंदों में शतक पूरा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है।
भारतीयों के सबसे तेज लिस्ट-ए शतक:
अनमोलप्रीत सिंह – 35 गेंद
वैभव सूर्यवंशी – 36 गेंद
यूसुफ पठान – 40 गेंद





