ब्रेकिंग न्यूज़
Logo
ट्रेंडिंग

“रिकॉर्ड नहीं, मस्ती जरूरी है”: वीडियो हुआ वायरल

2 दिन पहले
|
646
वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने सादगी भरे और हल्के-फुल्के अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने वाले अनुपम खेर एक बार फिर यह साबित कर रहे हैं कि असली स्टारडम जमीन से जुड़े रहने में ही है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे यूनिट के सदस्यों और बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। यह नजारा सेट के गंभीर माहौल को छोड़कर पूरी तरह मस्ती और अपनापन दर्शाता है।

“रिकॉर्ड नहीं, मस्ती जरूरी है” — सेट पर क्रिकेट का मजेदार पल
शूटिंग के ब्रेक के दौरान अनुपम खेर ने क्रिकेट का बल्ला थाम लिया और बच्चों व यूनिट मेंबर्स के साथ खुलकर खेल का आनंद लिया। कोई भारी-भरकम सेटअप नहीं, न ही कोई प्रोफेशनल मैदान—बस गली क्रिकेट और ढेर सारी हंसी। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस सहज अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

 सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो
इस वीडियो को खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके साथ एक बेहद मजेदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “स्ट्रीट क्रिकेट की झलकियाँ! मेरे प्यारे दोस्त और भारत के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक #सूरजबरजात्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट के लोगों के साथ क्रिकेट खेलने में बहुत मज़ा आया! मैंने उन गेंदों का वीडियो पोस्ट नहीं किया जिन पर मैं क्लीन बोल्ड हुआ था!!! क्या मैंने सही किया??”
उनका यह मजाकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और लोग कमेंट्स में हंसते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

खबरे और भी है...