सुनीता आहूजा का गोविंदा पर फिर वार: अफेयर की अफवाहों पर भी खुलकर बोलीं

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता पिछले एक साल से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। तलाक की अफवाहों से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के रूमर्स तक, इस कपल की निजी जिंदगी अब पब्लिक चर्चा का विषय बन चुकी है। इसी बीच अब एक बार फिर सुनीता आहूजा ने अपने पति गोविंदा पर खुलकर निशाना साधा है।
बेटे यशवर्धन के करियर को लेकर बड़ा खुलासा
‘मिस मालिनी’ को दिए इंटरव्यू के प्रोमो में सुनीता आहूजा ने कहा कि गोविंदा ने अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के करियर के लिए कोई मदद नहीं की। सुनीता के मुताबिक, यश ने अपने पिता के नाम का इस्तेमाल किए बिना लगभग 90 ऑडिशन दिए। उन्होंने कहा, “गोविंदा का बेटा होने के बावजूद यश ने कभी अपने पिता से किसी को फोन करने तक को नहीं कहा। गोविंदा ने भी उसकी कोई मदद नहीं की।”
सुनीता ने यह भी बताया कि उन्होंने इस बात पर गोविंदा को सीधे मुंह पर कहा था, “अगर तू अपने बच्चों की मदद नहीं करेगा तो कौन करेगा?”
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के रूमर्स पर तीखी प्रतिक्रिया
इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के कथित अफेयर की ओर इशारा करते हुए कहा, “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं… मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी। तुम 63 के हो चुके हो, बच्चों की जिम्मेदारी समझो।”
उन्होंने बताया कि इन अफवाहों का बच्चों टीना और यशवर्धन पर भी गहरा असर पड़ा है और साल 2025 उनके लिए मानसिक रूप से बेहद कठिन रहा।






