पंजाबी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी: एक हफ्ते में 10 करोड़ दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे

पंजाबी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक बी प्राक (B Praak) को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई बताई जा रही है, जिसमें गायक से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
जानकारी के अनुसार, धमकी भरा कॉल और ऑडियो मैसेज पंजाबी सिंगर दिलनूर को मिला है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आरजू बिश्नोई बताते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और विदेश में बैठकर यह कॉल कर रहा है। कॉलर ने साफ शब्दों में कहा कि यदि एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।
विदेशी नंबरों से आए कॉल और वॉयस मैसेज
दिलनूर की शिकायत के मुताबिक, 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद 6 जनवरी को एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया। जब दिलनूर ने फोन उठाया तो बातचीत संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने कॉल काट दी। कुछ ही देर बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज मिला, जिसमें फिरौती और जान से मारने की धमकी दी गई थी।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा गया— “बी प्राक को मैसेज कर देना, एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपये दे दे… नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान कर देंगे।”






