चीटिंग के आरोपों से घिरे करण औजला: सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार करण औजला (Karan Aujla) इन दिनों अपने गानों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2026 की शुरुआत उनके लिए विवादों भरी साबित हो रही है। करण औजला पर एक के बाद एक चीटिंग के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है।
US बेस्ड रैपर डुओ nyx & nym ने की कंट्रोवर्सी की शुरुआत
इस पूरे विवाद की शुरुआत US बेस्ड रैपर डुओ nyx & nym से हुई, जिन्होंने आरोप लगाया कि करण औजला ने अपनी शादी की बात छुपाकर उनके साथ “प्राइवेट रिलेशनशिप” बनाए रखा। उनका दावा है कि जब सच्चाई सामने आई तो उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की गई।
डुओ का यह भी कहना है कि मामला अब कनाडा और US पुलिस जांच तक पहुंच चुका है और जल्द ही एक बड़ा अमेरिकी मीडिया इंटरव्यू सामने आ सकता है। इस बीच रेडिट पर कथित चैट्स और स्क्रीनशॉट भी वायरल हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियन DJ का बड़ा दावा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इसी बीच विवाद ने नया मोड़ तब लिया जब ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली DJ djswanmusik ने एक वायरल इंस्टाग्राम रील के जरिए दावा किया कि करण औजला उन्हें भी लगातार DM करते थे। DJ ने लिखा, “मुझे भी DM करता था? सब जानते हैं वो चीट है। मेरे पास प्रूफ भी हैं।”
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और मामला और ज्यादा गर्मा गया।






