‘जन नायकन’ की रिलीज पर कानूनी पेंच: 9 जनवरी को होनी थी रिलीज, नई तारीख पर सस्पेंस

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और अभिनेता से राजनेता बने थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज फिलहाल कानूनी विवादों में उलझ गई है। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट (CBFC) को लेकर उठे विवाद के चलते इसकी रिलीज पर ब्रेक लग गया।
मामले में पहले मद्रास हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया था, लेकिन बाद में हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने उस आदेश पर रोक लगा दी। इसके बाद फिल्म के निर्माता KVN प्रोडक्शंस LLP ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म मेकर्स की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जस्टिस दीपांकर दत्ता और ए. जी. मसीह की पीठ ने साफ किया कि इस स्तर पर हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है और फिल्म निर्माता राहत के लिए मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच से संपर्क करें।
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह 20 जनवरी तक इस मामले पर फैसला सुनाए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि फिल्म एक खराब होने वाली संपत्ति है और देरी से लगभग 500 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है।






