दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री से मारपीट: खून से सना चेहरा देख सदमे में आई 7 साल की बेटी

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने एक यात्री के साथ कथित तौर पर मारपीट की। इस घटना के बाद पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की, जिसमें उनके खून से सने चेहरे और पायलट के कपड़ों की तस्वीरें भी शामिल थीं।
घटना सामने आते ही सिविल एविएशन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
अंकित दीवान के अनुसार, वे अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। उनके साथ 4 महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था, जिस कारण उन्हें स्टाफ एंट्री वाले सिक्योरिटी चेक से जाने को कहा गया। इसी दौरान लाइन तोड़ने को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें आरोपी पायलट भी शामिल था।
यात्री का आरोप है कि विवाद के दौरान पायलट ने आपा खो दिया और उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके चेहरे से खून बहने लगा। उनका दावा है कि पायलट की शर्ट पर जो खून लगा है, वह उनका ही है।






