यश की ‘टॉक्सिक’ बनी : ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही मचा बवाल

यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। एक तरफ फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है, तो दूसरी ओर इसका टीजर विवादों में घिर गया है। इसी बीच फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है।
अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि ‘टॉक्सिक’ उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल और रोमांचक फिल्म साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भले ही वह पहले कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन ‘टॉक्सिक’ का एक्शन लेवल बिल्कुल अलग था।
अक्षय के अनुसार, इस फिल्म का एक्शन सिर्फ ताकत दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एंड्योरेंस, सटीक टाइमिंग और माइंड-बॉडी सिंक की बड़ी भूमिका है। फिल्म की अपनी अलग दुनिया और मूवमेंट लैंग्वेज है, जिसे समझने और निभाने के लिए उन्हें हफ्तों तक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा।
अभिनेता ने यह भी कहा कि इस ट्रेनिंग ने उन्हें फिजिकली और मेंटली पूरी तरह नए जोन में पहुंचा दिया, जो उनके लिए एक चुनौती के साथ-साथ सीखने का अनुभव भी रहा।






