विधायक संजय पाठक की पत्नी पर गंभीर आरोप: कलेक्टर ऑफ स्टाम्प ने शुरू की जांच

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक और खनन कारोबारी संजय पाठक की पत्नी निधि पाठक एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। कटनी नगर निगम सीमा के महाराणा प्रताप वार्ड में स्थित करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन की खरीद में स्टाम्प शुल्क और पंजीयन शुल्क चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत के बाद न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टाम्प ने जांच शुरू कर दी है और खरीददार व विक्रेता दोनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला महाराणा प्रताप वार्ड में होटल अरिंदम के सामने स्थित एक चक (एकमुश्त) 10,400 वर्गफीट भूमि से जुड़ा है। यह जमीन वंदना सरावगी पत्नी सतीश सरावगी के नाम दर्ज थी। आरोप है कि शासन को देय स्टाम्प शुल्क से बचने के लिए इस एक चक जमीन को दो हिस्सों में विभाजित कर चार दिन के अंतराल में दो अलग-अलग विक्रय पत्रों के माध्यम से खरीदा गया।
कैसे हुआ कथित खेल
शिकायतकर्ता राजू गुप्ता के अनुसार, पहले 21 दिसंबर 2021 को जमीन के पिछले हिस्से (9350 वर्गफीट) की रजिस्ट्री कराई गई, जहां कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार मूल्य 6600 रुपये प्रति वर्गमीटर दर्शाया गया। इसके चार दिन बाद, 24 दिसंबर 2021 को मुख्य सड़क से लगे सामने वाले हिस्से (1050 वर्गफीट) की रजिस्ट्री कराई गई, जहां गाइडलाइन दर 40 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर थी।







