ग्वालियर में छात्रा से दरिंदगी: मारपीट के बाद दुष्कर्म

ग्वालियर में कानून-व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सनवेली क्षेत्र से एमएलबी कॉलोनी स्थित कोचिंग जा रही एक छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्ट्रेट के पास रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मारकर छात्रा को गिराया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई।
थाना क्षेत्र का बहाना, तीन थानों में घुमाई गई पीड़िता
घटना के बाद घायल छात्रा को परिजन पड़ाव थाने लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने इसे अपने क्षेत्र से बाहर बताकर सिरोल थाने भेज दिया। सिरोल थाने ने भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर विश्वविद्यालय थाना भेज दिया। इस दौरान छात्रा दर्द से तड़पती रही, लेकिन किसी भी थाने ने तत्काल कार्रवाई नहीं की।
मेडिकल में देरी, बढ़ता रहा परिजनों का आक्रोश
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते छात्रा का समय पर मेडिकल परीक्षण तक नहीं कराया गया। थानों के चक्कर लगवाने से पीड़िता की हालत और बिगड़ती गई, जिससे परिवार में गुस्सा और असंतोष फैल गया।






