सांवलिया सेठ की अपार कृपा: सोना-चांदी का भी रिकॉर्ड
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार आस्था ने इतिहास रच दिया। दीपावली के बाद खुले मंदिर भंडार से पहली बार 51 करोड़ 27 लाख 30 हजार 112 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। यह राशि मंदिर के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी चढ़ावा रकम है।
6 चरणों में पूरी हुई भंडार की गणना
19 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर भंडार खोला गया। प्रशासन, मंदिर मंडल, ट्रस्ट और पुलिस की मौजूदगी में 6 चरणों (राउंड) में गणना की गई, जो गुरुवार को पूरी हुई। जैसे-जैसे आंकड़े सामने आते गए, पूरे मेवाड़ में चर्चा एक ही रही—इस बार तो सांवलिया सेठ ने कमाल कर दिया।
नकद दान ने पार किया 51 करोड़ का आंकड़ा
दानपात्र, भेंट कक्ष और ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त कुल राशि ने पहली बार 51 करोड़ का आंकड़ा पार किया। अकेले दानपात्र से 40 करोड़ 74 लाख 40 हजार 593 रुपये प्राप्त हुए, जबकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और भेंट कक्ष से 10 करोड़ 52 लाख 89 हजार 569 रुपये मिले।







