ब्रेकिंग न्यूज़
Logo
ट्रेंडिंग

अनिल अंबानी ग्रुप का शेयर 53% टूटा: 34 रुपये पर लुढ़का शेयर—क्या अब खरीदा जाए?

12 दिसंबर 2025
|
311
34 रुपये पर लुढ़का शेयर—क्या अब खरीदा जाए?

मुंबई:
अनिल अंबानी के ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी का शेयर इस सप्ताह भारी गिरावट का शिकार हुआ। स्टॉक में आई लगातार बिकवाली के चलते यह 53% टूटकर सिर्फ 34 रुपये पर आ गया, जिससे रिटेल निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है।
इस अचानक आई तेज गिरावट ने बाजार में हलचल मचा दी है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। कई रिटेल निवेशक इसे उम्मीद की नजर से देख रहे थे, लेकिन अब हालात एकदम बदल गए हैं। मार्केट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पर बढ़ते कर्ज, कमजोर तिमाही नतीजों और सेलिंग प्रेशर की वजह से इस शेयर में दबाव बना हुआ है।

निवेशकों में बेचैनी बढ़ी
शेयर में अचानक आई गिरावट के बाद कई निवेशक सोशल मीडिया और मार्केट फोरम्स पर कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति और भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई निवेशकों ने इसे "अचानक क्रैश" बताया है।
 

खबरे और भी है...