जापान में खत्म हुआ ‘जीरो ब्याज’ का दौर: क्रिप्टो से लेकर शेयर बाजार तक दिखेगा बड़ा असर

जापान से एक बड़ी आर्थिक खबर सामने आई है। देश के सेंट्रल बैंक Bank of Japan ने महंगाई के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ब्याज दरों में बड़ा इजाफा किया है। केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) बढ़ाकर 0.75% कर दिया है, जो कि बीते 30 वर्षों का सबसे उच्चतम स्तर है।
शुक्रवार को गवर्नर काज़ुओ उएदा (Kazuo Ueda) के नेतृत्व में बैंक ऑफ जापान के मॉनिटरी बोर्ड ने यह बहुप्रतीक्षित फैसला लिया। इसके साथ ही जापान में दशकों से चला आ रहा ‘जीरो ब्याज दर’ पर कर्ज लेने का दौर समाप्त हो गया है। यह बढ़ोतरी 1995 के बाद पहली बार इतनी ऊंचाई पर पहुंची है।
महंगाई पर काबू पाने की कोशिश
दरअसल, जापान लंबे समय से ढीली मौद्रिक नीति अपनाता आ रहा था, लेकिन हाल के वर्षों में Japan Inflation लगातार बढ़ी है। नई प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची की सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है और उसी कड़ी में ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी की गई है।









