दिल छू लेने वाला पल: अहान शेट्टी और सोनू निगम ने गाया देशभक्ति गीत
सीमा पर देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ (BSF) के वीर जवानों और बॉलीवुड सितारों का मिलन एक ऐसा भावुक पल बन गया, जिसने हर भारतीय का दिल छू लिया। जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के पहले देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ का भव्य लॉन्च किया गया, जहां देशभक्ति, संगीत और जज्बे का अद्भुत संगम देखने को मिला।
जवानों संग सितारों ने गाया देशभक्ति गीत
इस खास मौके पर अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी, मशहूर गायक सोनू निगम के साथ बीएसएफ के जवानों ने मिलकर देशभक्ति गीत गाया। गीत सुनते ही माहौल भावुक हो गया और फिर जोश से भर उठा, जब जवान स्टेज पर थिरकने लगे। देखते ही देखते सितारे भी खुद को रोक नहीं पाए और जवानों के साथ कदम मिलाने लगे।
स्टेज पर दिखी सितारों और जवानों की जबरदस्त बॉन्डिंग
वीडियो में साफ नजर आता है कि पहले जवान डांस करते हैं, फिर सितारों को खींचकर बीच स्टेज में ले आते हैं। सनी देओल अपने सिग्नेचर देशभक्ति अंदाज में कंधा झटकते दिखे, वरुण धवन ने एनर्जेटिक मूव्स से माहौल गरमा दिया, जबकि अहान शेट्टी जवानों के साथ पूरे जोश में नजर आए। इसके बाद हुआ ग्रुप फोटो सेशन, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।





