‘किस किसको प्यार करूं 2’: फ्लॉप कलेक्शन और कम स्क्रीन्स ने मेकर्स को किया मजबूर

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों दो वजहों से सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनका चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ ओटीटी पर धमाल मचा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी हालिया फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।
2015 में आई ‘किस किसको प्यार करूं’ की सफलता के बाद दर्शकों को इसके सीक्वल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म भारत में महज 11.9 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 15.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी, जिससे इसे फ्लॉप फिल्मों की श्रेणी में रखा जा रहा है।
री-रिलीज का प्लान और अचानक बदला फैसला
फिल्म के कमजोर प्रदर्शन के बाद मेकर्स ने इसे 9 जनवरी को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया था। योजना थी कि फिल्म को दूसरे रन में 500 स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा। लेकिन आखिरी वक्त पर हालात बदल गए और सिर्फ 200–250 स्क्रीन्स ही मिल पाईं।




