गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026: ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ‘एडोलसेंस’ का जलवा

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में सितारों से भरी एक यादगार और ऐतिहासिक रात देखने को मिली। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इस साल का आयोजन इसलिए भी खास रहा क्योंकि पहली बार पॉडकास्ट कैटेगरी को गोल्डन ग्लोब्स में शामिल किया गया, जिससे डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को वैश्विक पहचान मिली।
बेवर्ली हिल्टन में भव्य आयोजन, निक्की ग्लेजर ने संभाली होस्टिंग
रविवार, 11 जनवरी 2026 को आयोजित यह भव्य समारोह बेवर्ली हिल्टन में हुआ। कॉमेडियन निक्की ग्लेजर ने लगातार दूसरी बार इस अवॉर्ड नाइट की मेज़बानी की। इस सेरेमनी का सीधा प्रसारण CBS टेलीविजन नेटवर्क पर किया गया, जबकि इसे Paramount+ पर स्ट्रीम किया गया।
फिल्म कैटेगरी में ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ‘हैमनेट’ का जलवा
फिल्म कैटेगरी में लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और फिलिप बारेंटिनी की ‘एडोलसेंस’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं ड्रामा कैटेगरी में ‘हैमनेट’ को बेस्ट मोशन पिक्चर का सम्मान मिला।
टीवी सेक्शन में ‘एडोलसेंस’ का दबदबा
टीवी सेक्शन में नेटफ्लिक्स की मिनीसीरीज़ ‘एडोलसेंस’ का दबदबा देखने को मिला। इस सीरीज़ ने अभिनय, निर्देशन और कहानी के स्तर पर जबरदस्त तारीफ बटोरी।




