करण जौहर की आंखें कर गईं नम: इमरान हाशमी की भी जमकर सराहना

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों फिल्म ‘हक’ को लेकर बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ करने के बाद अब करण ने यामी गौतम स्टारर ‘हक’ की खुलकर सराहना की है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए बताया कि फिल्म देखने के बाद उनकी आंखें भर आईं और अंत में वह तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा,
“हक… शाजिया बानो की कहानी और उनकी जीत ने मुझे आंसुओं से सराबोर कर दिया। फिल्म खत्म होने के बाद मैं कुछ देर तक निशब्द बैठा रहा। अफसोस सिर्फ इस बात का है कि मैं इस सशक्त और शानदार फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाया।”
यामी गौतम की एक्टिंग के हुए मुरीद
करण जौहर ने यामी गौतम की अदाकारी की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि बीते कई सालों में वह किसी भी परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा,
“यामी गौतम को शानदार, जबरदस्त या नई राह दिखाने वाली कहना काफी नहीं होगा। उनकी खामोशी, ठहरी नजरें, आखिरी मोनोलॉग और पूरी फिल्म में उनका संयम — यह अभिनय के क्राफ्ट और कन्विक्शन की एक मास्टर क्लास है। उन्हें सलाम!”




