‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में भावुक बॉलीवुड: रिलीज से पहले ‘इक्कीस’ की भव्य स्क्रीनिंग, पूरा देओल परिवार रहा मौजूद
30 दिसंबर 2025
|320

फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और इसे लेकर दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास वजह यह है कि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है।
बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें पूरा देओल परिवार शामिल हुआ। सनी देओल बेज सूट में पहुंचे और पिता धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने भावुक नजर आए। बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन के साथ पहुंचे, वहीं अभय देओल ने भी अपने बड़े पापा को सम्मान दिया।
स्क्रीनिंग में सलमान खान ब्लैक सूट में नजर आए। जैसे ही वह फिल्म के पोस्टर के पास पहुंचे, धर्मेंद्र को निहारते हुए कुछ पल ठहर गए और फिर पोस्टर के साथ फोटो क्लिक कराई। यह पल हर किसी के लिए बेहद इमोशनल था।





