‘सात समुंदर पार’ के रीमेक ने मचाया बवाल: सोशल मीडिया पर नेगेटिव रिएक्शन

बॉलीवुड में 90 के दशक के सुपरहिट गानों के रीमेक का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन हर बार यह प्रयोग दर्शकों को पसंद आए, ऐसा जरूरी नहीं। ऐसा ही कुछ इस बार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के नए गाने के साथ देखने को मिला है। फिल्म का यह गाना 1992 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘विश्वात्मा’ के मशहूर ट्रैक ‘सात समुंदर पार’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जो रिलीज होते ही विवादों में घिर गया।
33 साल बाद रीक्रिएट हुआ ‘सात समुंदर पार’
करीब 33 साल पहले रिलीज हुआ ‘सात समुंदर पार’ अपने समय का सबसे लोकप्रिय गाना था। यह गाना सनी देओल की फिल्म ‘विश्वात्मा’ में दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती पर फिल्माया गया था। विजू शाह के संगीत और साधना सरगम व उदित नारायण की आवाज ने इस गाने को 90 के दशक की पहचान बना दिया था। आज भी यह गाना पार्टियों और प्लेलिस्ट्स में सुनाई देता है।
अब इसी आइकॉनिक गाने को नई पीढ़ी के लिए रीमेक किया गया है, लेकिन फैंस को यह प्रयोग कुछ खास पसंद नहीं आ रहा।





