सीरियल किलर बनीं माधुरी दीक्षित: ‘मिसेज देशपांडे’ में दिखा धक-धक गर्ल का सबसे डार्क और साहसिक अवतार

माधुरी दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका रोमांटिक या चुलबुला किरदार नहीं, बल्कि एक खौफनाक और रहस्यमयी अवतार है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही उनकी पहली वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी पहली बार एक सीरियल किलर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। छह एपिसोड की यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर भले ही कहानी के स्तर पर पूरी तरह मजबूत न हो, लेकिन सस्पेंस और माधुरी की मौजूदगी दर्शकों को आखिरी एपिसोड तक बांधे रखती है।
क्या है ‘मिसेज देशपांडे’ की कहानी?
कहानी की शुरुआत एक उभरते बॉलीवुड अभिनेता की रहस्यमयी हत्या से होती है। हत्यारा एक खास पैटर्न अपनाता है—नायलॉन की रस्सी, आंखें खुली रखने का खौफनाक तरीका और शीशे के सामने शव को बैठाना। जांच की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस कमिश्नर अरुण खत्री (प्रियांशु चटर्जी) संभालते हैं, जिन्हें यह तरीका 25 साल पुराने पुणे के एक सीरियल किलर केस की याद दिलाता है।









