आदिवासी बेटी के सपनों को मिली नई उड़ान: सीएम मोहन यादव का संज्ञान

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से संवेदनशील शासन और मानवीय दृष्टिकोण की एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हस्तक्षेप से आदिवासी छात्रा अनामिका बैगा के डॉक्टर बनने के सपने को नई दिशा मिल गई है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मदद की गुहार
सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर ग्राम देउमठ की रहने वाली अनामिका बैगा बीते रोज बहरी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपनी पढ़ाई और मेडिकल शिक्षा के लिए मदद की गुहार लेकर पहुंची थी। सुरक्षा कारणों से वह मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच सकी, जिससे भावुक होकर मंच के पास ही फूट-फूटकर रो पड़ी।
वायरल वीडियो बना उम्मीद की वजह
इस हृदयविदारक क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर स्पष्ट किया कि आदिवासी बिटिया की पढ़ाई में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी और शासन उसकी पूरी मदद करेगा।






