16 मौतों के जिम्मेदार कौन: दूषित पानी से इंदौर में 16 मौतें, जनता में आक्रोश

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित और सीवर मिले पानी के सेवन से अब तक 16 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद आम जनता और विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार मंत्री, महापौर, दो एसीएस, नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर पर कार्रवाई कब होगी।
लंबे समय से सीवर मिला पानी, प्रशासन की लापरवाही उजागर
भागीरथपुरा में लंबे समय से सीवर मिला गंदा पानी सप्लाई किए जाने की बात सामने आई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट में भी दूषित पानी की पुष्टि हो चुकी है, इसके बावजूद प्रशासन की प्रतिक्रिया बेहद धीमी नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि सरकार द्वारा हाईकोर्ट में प्रस्तुत स्टेटस रिपोर्ट में केवल 4 मौतों का उल्लेख किया गया है, जबकि स्थानीय स्तर पर 16 मौतें होने की पुष्टि की जा रही है।
कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राजनीतिक टकराव बढ़ा
इस गंभीर मुद्दे को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने भागीरथपुरा में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। धक्का-मुक्की और नारेबाजी के बीच पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।






