सूरज निकलेगा या नहीं… इस पर भी सट्टा: सट्टेबाजी से बिगड़ी कानून-व्यवस्था, तनाव की स्थिति

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सट्टेबाजी का एक बेहद चौंकाने वाला और खतरनाक रूप सामने आया है। यहां पकड़े गए सटोरिए कोई आम सटोरिए नहीं, बल्कि बेहद शातिर तरीके से लोगों को जुए के दलदल में धकेल रहे थे। ये आरोपी क्रिकेट या खेल तक सीमित नहीं थे, बल्कि मौसम, सूरज निकलने-न निकलने, बारिश होने और यहां तक कि लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभागी कितनी राशि जीतेगा, जैसे सवालों पर भी सट्टा खिलाते थे।
महीनों से खुलेआम चल रही थी अवैध सट्टेबाजी
शहर में बीते कई महीनों से खुलेआम सट्टेबाजी कर आमजन को परेशान कर रहे इन पांच सटोरियों पर आखिरकार कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इनकी गतिविधियां न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनी हुई थीं, बल्कि कई बार इनके कारण विवाद और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी थी।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार
लगातार मिल रही शिकायतों और बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने सोमवार रात पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र से लेकर घासपुरा इलाके तक उनका पैदल जुलूस निकाला गया। इस दौरान खंडवा सीएसपी अभिनव वारंगे और कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण आर्य सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।






