Dhule में Akbaruddin Owaisi का विवादित भाषण: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महाराष्ट्र के धुले (Dhule) जिले से एक बार फिर AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) का विवादित भाषण सामने आया है। एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर बेहद तीखे और उग्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी और चर्चित ‘15 मिनट’ वाली धमकी को एक बार फिर दोहराया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है।
PM मोदी को लेकर दोहराई गई पुरानी ‘15 मिनट’ की टिप्पणी
अपने भाषण में अकबरुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हालात बदले तो “15 मिनट काफी होंगे” — एक बयान जिसे पहले भी देश की राजनीति में बेहद संवेदनशील और भड़काऊ माना गया है। इस टिप्पणी के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की भाषा न केवल राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकती है।






