नांदेड़ में NCP नेता जीवन घोगरे का दिनदहाड़े अपहरण: CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और नांदेड़ नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जीवन घोगरे पाटील का दिनदहाड़े अपहरण कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसके फुटेज अब सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच जीवन घोगरे अपने घर से काम पर जा रहे थे। तभी हाडको पानी की टंकी के पास उनकी इनोवा कार को एक स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने रोका। आरोप है कि पहले उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया और फिर जबरन उन्हें दूसरी कार में डालकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
अपहरण के बाद 7 लोगों ने मिलकर जीवन घोगरे को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। मारपीट के बाद उन्हें मुसलमानवाड़ी इलाके के पास छोड़ दिया गया। फिलहाल जीवन घोगरे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।






