सतारा में दिल दहला देने वाला दृश्य: स्ट्रेचर पर पत्नी देख फफक पड़े लोग

महाराष्ट्र के सातारा जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने हर संवेदनशील इंसान की आंखें नम कर दीं। यह दृश्य था उस पल का, जब भारतीय सेना के जवान प्रमोद परशुराम जाधव को अंतिम विदाई दी जा रही थी और सामने सिर्फ आठ घंटे पहले जन्मी उनकी नवजात बेटी मौजूद थी।
सातारा तालुका के आरेदरे गांव निवासी जवान प्रमोद जाधव श्रीनगर सेक्टर में तैनात थे। पत्नी की डिलीवरी के लिए वे आठ दिनों की छुट्टी लेकर घर आए थे। परिवार में खुशियों की तैयारी चल रही थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
सड़क हादसे ने छीना परिवार का सहारा
शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे, जब प्रमोद वाढे फाटा से सातारा की ओर बाइक से लौट रहे थे, तभी पुराने आरटीओ ऑफिस चौक के पास उनकी मोटरसाइकिल की एक पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।






