दिल्ली-NCR में धुंध का कहर: अक्षरधाम और बड़ाखंबा रोड पर AQI ‘सीवियर’ स्तर पर

दिल्ली-NCR एक बार फिर घने फॉग और जहरीले स्मॉग की चपेट में है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सुबह के समय सड़कों पर घनी धुंध की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, कई जगहों पर यह लगभग शून्य दर्ज की गई। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ा और ऑफिस जाने वाले लोगों, स्कूल बसों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘सीवियर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 493 तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है। वहीं, बड़ाखंबा रोड पर AQI 474 दर्ज किया गया, जहां स्मॉग की मोटी परत के कारण सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। कई जगहों पर सामने से आ रहे वाहन भी ठीक से नजर नहीं आए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहा |






