दिल्ली विधानसभा में खुलेगा ‘शीशमहल’ का राज: विधानसभा में हंगामे के आसार
दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर बड़ा घमासान होने जा रहा है। मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल द्वारा उपयोग किए गए कथित ‘शीशमहल’ को लेकर रेखा गुप्ता सरकार CAG (कैग) रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट पेश होने से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और आगामी सत्र में तीखी बहस व हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि विधानसभा के आगामी सत्र में ‘शीशमहल’ समेत कुल तीन CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी। इसके अलावा सरकार प्रदूषण को लेकर भी एक अहम प्रस्ताव लाने जा रही है, जिसमें पिछले 20 वर्षों में रही सरकारों के कामकाज पर चर्चा होगी।
5 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 5 जनवरी से शुरू होगा, जो चार दिन तक चलेगा। इस दौरान सरकार 2 से 3 अहम प्रस्ताव पेश करेगी। मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।






