ब्रेकिंग न्यूज़
Logo
ट्रेंडिंग

बागपत में टोल प्लाजा बना पार्टी जोन: पुलिस जांच में जुटी

20 जनवरी 2026
|
347
पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। NH-334B पर स्थित बालैनी टोल प्लाजा उस समय पार्टी जोन में तब्दील हो गया, जब कुछ युवकों ने बीच हाईवे पर जन्मदिन का जश्न मनाकर जमकर हुड़दंग मचाया। इस पूरी घटना का करीब 55 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लग्जरी गाड़ियों के साथ सड़क पर जन्मदिन का जश्न
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देर रात दर्जनभर युवक थार समेत कई लग्जरी गाड़ियों को हाईवे के बीचोंबीच खड़ा कर देते हैं। इसके बाद तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं और युवक सड़क पर डांस करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, युवकों ने सड़क के बीच केक काटा और जमकर आतिशबाजी भी की, जिससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया।

यातायात बाधित, हादसे की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी रही। वीडियो में युवक बेखौफ अंदाज में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

खबरे और भी है...