गोरखपुर विश्वविद्यालय में सीएम योगी : खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्वयं बास्केटबॉल कोर्ट में उतरकर गेंद उछालते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
खेल युवाओं को नशे और विकृतियों से रखता है दूर : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं को नशे और सामाजिक विकृतियों से दूर रखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से अपील की कि वे कम से कम एक खेल को गोद लेकर उससे जुड़ी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य करें, जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और खेल भावना को मजबूती मिले।
2047 के विकसित भारत का आधार बनेगा खेल : मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने कहा कि “युवा खेलेगा तो खिलेगा” और यही युवा 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर विकसित किया जा रहा है।






