गोरखपुर महोत्सव 2026 का भव्य समापन: अब गोरखपुर विकास, सुरक्षा और संस्कृति का मॉडल शहर

गोरखपुर महोत्सव 2026 का भव्य, ऐतिहासिक और गरिमामय समापन रविवार देर शाम सम्पन्न हुआ। रामगढ़ताल के सामने चंपा देवी पार्क में आयोजित समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महोत्सव अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने गोरखपुर महोत्सव को पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का सशक्त प्रतीक बताया।
विशिष्ट अतिथियों का सम्मान और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
समारोह के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंच से नीचे रहकर पूरे आयोजन की निगरानी करते रहे और हर स्तर पर सतर्कता बरती गई।
छह विभूतियों को मिला ‘गोरखपुर गौरव’ और ‘गोरखपुर रत्न सम्मान’
समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा, साहित्य, कला, समाजसेवा, खेल और जनकल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली गोरखपुर की छह विभूतियों को ‘गोरखपुर गौरव’ और ‘गोरखपुर रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 65 लाख की आबादी वाले गोरखपुर मंडल में से केवल छह विभूतियों का चयन करना आसान नहीं था, लेकिन चयनित सभी लोग अपने संघर्ष, परिश्रम और समर्पण से समाज के लिए प्रेरणा बने हैं।






