मायावती का 70वां जन्मदिन: 2027 में अकेले चुनाव का ऐलान

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन किया। मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जन्मदिन बीते वर्षों से “जनकल्याणकारी दिवस” के रूप में मनाया जाता रहा है।
मायावती ने कहा कि बसपा ने हमेशा सर्व समाज के हित में काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारें बसपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलकर चला रही हैं, लेकिन आम जनता को उनका वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जातिवादी ताकतें बसपा के मूवमेंट को रोकने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपना रही हैं।
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान
बसपा सुप्रीमो ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मायावती ने बहुजन समाज के लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और बसपा पर भरोसा बनाए रखें।






