मुरादाबाद में ऑनर किलिंग का खौफनाक खुलासा: गागन नदी किनारे दफनाए गए शव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम सब्जीपुर में एक शिक्षक युवती और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर शवों को गागन नदी के किनारे दफना दिया गया। घटना के खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल व PAC तैनात की गई है।
दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
मृतक युवक अरमान (मुस्लिम) और युवती काजल (हिंदू) के बीच बीते दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे और साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे।
कमरे में एक साथ देखे जाने पर भड़के परिजन
रविवार रात अरमान, काजल से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान युवती की मां और तीनों भाइयों ने दोनों को एक कमरे में देख लिया। यह नजारा देखते ही घरवाले आपा खो बैठे और दोनों को बंधक बना लिया।
फावड़े से काटकर की गई निर्मम हत्या
आरोप है कि युवती के भाइयों ने पहले अरमान पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद काजल ने हाथ जोड़कर जान की भीख मांगी, लेकिन परिवार वालों का दिल नहीं पसीजा। ‘इज्जत’ का हवाला देते हुए उन्होंने बेटी की भी उसी तरह हत्या कर दी।






