सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: फिर खुद की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सरसावा थाना क्षेत्र की कौशिक विहार कॉलोनी में संग्रह अमीन अशोक राठी ने कथित तौर पर अपने पूरे परिवार को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस भयावह घटना में कुल पांच लोगों की मौत हुई है।
WhatsApp ऑडियो मैसेज में झलकी “बड़ी मजबूरी”
घटना से पहले अशोक राठी ने सोमवार रात अपनी बहनों पिंकेश और मोना को करीब 1 मिनट 18 सेकेंड का WhatsApp ऑडियो मैसेज भेजा था। इस संदेश में वह बार-बार माफी मांगते हुए किसी “बड़ी मजबूरी” का जिक्र करता सुनाई दे रहा है। हालांकि, उस मजबूरी का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ सका है।
फोन न उठने पर बहन को हुआ शक, अंदर का नजारा देख उड़ गए होश
मंगलवार सुबह जब बहन ने भाई को कॉल किया और फोन नहीं उठा, तो शक होने पर वह अपने बेटे के साथ अशोक के घर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया गया, जहां कमरे के भीतर अशोक, उनकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती और दो बेटे कार्तिक व देव के खून से लथपथ शव पड़े मिले। यह दृश्य देख हर कोई सन्न रह गया।






