फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: रेलवे समेत 40 विभागों के नाम पर ठगी

देश में सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद लगाए लाखों युवाओं के बीच एक बार फिर भरोसे को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह से फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले के खिलाफ देश के छह राज्यों में एकसाथ व्यापक छापेमारी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और केरल के कुल 15 शहरों में की जा रही है।
सरकारी नौकरी के नाम पर चल रहा था संगठित स्कैम
ईडी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कोई साधारण धोखाधड़ी नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और पेशेवर गिरोह का काम है। यह गिरोह खुद को सरकारी भर्ती एजेंसियों और विभागों से जुड़ा बताकर उम्मीदवारों से संपर्क करता था। फर्जी ईमेल आईडी, जॉब पोर्टल और दस्तावेज़ तैयार किए गए थे, जो बिल्कुल सरकारी लगते थे।
रेलवे और 40 विभागों के नाम पर ठगी
जांच एजेंसियों के मुताबिक इस घोटाले में सबसे ज्यादा भारतीय रेलवे के नाम का इस्तेमाल किया गया। आरपीएफ, टीटीई, रेलवे टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे जाते थे। इसके अलावा डाक विभाग, वन विभाग, टैक्स डिपार्टमेंट, लोक निर्माण विभाग, हाई कोर्ट, बिहार सरकार, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) और राजस्थान सचिवालय जैसे लगभग 40 सरकारी विभागों के नाम का दुरुपयोग किया गया।








