झांसी में दिल दहला देने वाला मर्डर: ड्राइवर की सूझबूझ से खुला झांसी लिव-इन पार्टनर मर्डर केस

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। रेलवे से रिटायर कर्मचारी रामसिंह पर आरोप है कि उसने अपनी 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर प्रीति की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को नीले बक्से में बंद कर जला दिया। यह सनसनीखेज वारदात तब उजागर हुई जब एक लोडर चालक की सूझबूझ ने पुलिस को सतर्क कर दिया।
नीले बक्से में छिपा था मौत का सच
पुलिस के अनुसार, प्रीति की हत्या के बाद आरोपी ने शव को कंबल और तिरपाल में लपेटकर एक नीले रंग के बक्से में रखा और धीरे-धीरे लकड़ियां इकट्ठा कर उसी बक्से में शव को जला दिया। इसके बाद जली हुई हड्डियों और राख को बोरियों में भरकर नदी में बहा दिया गया, ताकि कोई सबूत न बचे।
लोडर चालक को हुआ शक, पुलिस को दी सूचना
इस पूरे मामले का खुलासा लोडर चालक जयपाल की सतर्कता से हुआ। रामसिंह ने अपने बेटे नितिन और अन्य लोगों की मदद से उस बक्से को लोडर में रखवाकर दूसरी पत्नी गीता के घर भिजवाया था। बक्से से अजीब गंध और संदिग्ध वजन देखकर जयपाल को शक हुआ। उसने यूपी-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब फूटा चोपड़ा मोहल्ले में पहुंची और बक्सा खुलवाया, तो उसमें जली हुई हड्डियां और कोयले जैसे अवशेष मिले। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर नमूने एकत्र किए गए।








