दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की मौत: भाई के खुलासों से सनसनी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात महिला कमांडो काजल की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले उनके पति अंकुर चौधरी ने घर में बेरहमी से उन पर हमला किया था। लोहे के डंबल से सिर पर कई वार किए गए और सिर को दरवाजे के फ्रेम पर दे मारा गया, जिससे काजल को गंभीर सिर की चोटें आईं।
यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ स्थित मोहन गार्डन इलाके में हुई। घायल अवस्था में काजल को पहले दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद 25 जनवरी को उन्हें गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
“रिकॉर्ड कर लो, मैं इसे मार दूंगा” – भाई का चौंकाने वाला बयान
काजल के भाई निखिल ने बताया कि 10 जनवरी की रात आरोपी अंकुर ने उन्हें फोन कर कहा कि काजल उससे झगड़ रही है। इसके बाद उसने निखिल से कहा कि वह बातचीत रिकॉर्ड करे क्योंकि वह काजल को मारने वाला है। फोन पर काजल की चीखें सुनाई दीं और फिर कॉल कट गई।
कुछ मिनट बाद आरोपी ने दोबारा फोन कर कहा, “मैंने काजल को मार दिया है, दिल्ली आकर शव ले जाओ।” जब निखिल मौके पर पहुंचे, तब तक काजल को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था।








