Honeymoon Murder Case: चार्जशीट दाखिल होने और महिला होने का तर्क भी नहीं आया काम
20 दिसंबर 2025
|315

हनीमून मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी को शिलांग ट्रायल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में दाखिल उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने माना कि मामला गंभीर प्रकृति का है और इस स्तर पर जमानत देना उचित नहीं होगा।
चार्जशीट और महिला होने की दलील भी नहीं आई काम
सोनम रघुवंशी ने अदालत में दलील दी थी कि पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, वह एक महिला हैं और मृतक राजा रघुवंशी के साथ उनका पारिवारिक संबंध था। इसके साथ ही उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि राजा की हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
हालांकि अभियोजन पक्ष ने इन दलीलों का विरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।








