मोदी के निमंत्रण पर UAE के राष्ट्रपति भारत पहुंचे: रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज आधिकारिक भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। यह यात्रा भारत-UAE संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इससे दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति बनने के बाद शेख मोहम्मद बिन जायद की यह भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा है, जबकि पिछले एक दशक में यह उनका कुल पांचवां भारत दौरा होगा। यह यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक भरोसे और गहराते द्विपक्षीय संबंधों की मजबूत मिसाल है।
रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद भारत-UAE व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा उद्योग सहयोग, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संपर्क जैसे अहम क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग के नए अवसरों पर बातचीत होने की संभावना है।
इसके साथ ही पश्चिम एशिया में बदलते हालात—ईरान-अमेरिका संबंधों में तनाव, यमन संकट, गाजा में अस्थिर राजनीतिक परिदृश्य—पर भी दोनों नेताओं के बीच विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।






