क्या आप जानते हैं?: 24% बढ़ोतरी के बाद सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
क्या आप जानते हैं कि भारत के एक सांसद को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है? केंद्र सरकार के हालिया फैसले के बाद लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की आमदनी में बड़ा इजाफा हुआ है। संसदीय मामलों के मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी माना गया, यानी सांसदों को एरियर के साथ बढ़ी हुई रकम मिलेगी।
कितनी बढ़ी सांसदों की सैलरी?
केंद्र सरकार ने सांसदों की मासिक सैलरी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 24 हजार रुपये कर दी है। यानी कुल 24% की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (CII) के आधार पर तय की गई है।
पहले सांसदों को मिलने वाले भत्ते:
संसदीय भत्ता – ₹70,000,
कार्यालय खर्च भत्ता – ₹60,000,
संविधान सभा भत्ता – ₹2,000,
दैनिक भत्ता और पेंशन में इजाफा
सांसदों का दैनिक भत्ता ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 प्रति माह कर दी गई है।







