राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कड़ा जवाब: वक्फ संशोधन बिल पर संसद में गरजे राज्यवर्धन
संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को जैसे ही वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया, वैसे ही सदन का माहौल गरमा गया। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस विधेयक को मोदी सरकार की नाकामी बताते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ करार दिया।
विपक्ष का आरोप था कि सरकार वक्फ संपत्तियों के जरिए अल्पसंख्यकों के अधिकारों में हस्तक्षेप कर रही है। इसी मुद्दे पर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का तीखा बयान
बहस के दौरान बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं कर्म में विश्वास करता हूं और अपना धर्म निभाता हूं। देश की सुरक्षा के लिए आतंकियों का सफाया किया गया है और आगे भी किया जाएगा।”
उनका यह बयान सदन में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। समर्थकों ने इसे राष्ट्रवाद से जोड़कर देखा, जबकि विपक्ष ने बयान को भड़काऊ करार दिया।







