“तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं?”: महायुति की निर्विरोध जीत पर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नगर निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उत्तर महाराष्ट्र के धुले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने महायुति की 68 सीटों पर निर्विरोध जीत को लेकर उठ रहे सवालों पर तंज कसते हुए कहा, “तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं?”
निर्विरोध जीत पर मतदाताओं का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने धुले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जनता के भरोसे और समर्थन का प्रमाण है, जिसे पार्टी पूरे दिल से स्वीकार करती है। फडणवीस ने यह भी बताया कि अब तक 35 लोकसभा सांसद निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से 33 कांग्रेस शासन के दौरान निर्वाचित हुए थे।
लोकतंत्र पर खतरे के आरोपों पर सीएम का पलटवार
विपक्ष द्वारा लोकतंत्र पर खतरे के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विपक्ष के कार्यकाल में निर्विरोध चुनाव होते थे, तब लोकतंत्र सुरक्षित माना जाता था, लेकिन आज वही प्रक्रिया खतरे के रूप में पेश की जा रही है। उन्होंने इसे विपक्ष की दोहरी राजनीति करार दिया।






