पंजाब पंचायत चुनाव: ब्लॉक समिति चुनावों में भी सत्तारूढ़ पार्टी का जलवा

पंजाब में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत दर्ज की है। अब तक सामने आए परिणामों में ज्यादातर सीटों पर AAP का कब्जा नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अभी कुछ सीटों के अंतिम नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।
राज्य चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराई गई। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनी।
जिला परिषद में AAP की बड़ी जीत
जिला परिषद के कुल 346 जोन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिनमें से अब तक 177 जोन के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इन घोषित नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की है, 22 सीटों पर AAP के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, इस तरह जिला परिषद में AAP के पास कुल 120 सीटें हो चुकी हैं।
वहीं, कांग्रेस को 27 सीटें शिरोमणि अकाली दल को 21 सीटें बहुजन समाज पार्टी को 3 सीटें मिली हैं अब तक बीजेपी और CPI(M) का खाता नहीं खुल पाया है। खडूर साहिब के एक जोन में वैध नामांकन न मिलने के कारण वहां चुनाव नहीं हो सका।






