राहुल गांधी का अमित शाह पर तीखा हमला: सियासी तापमान और बढ़ा
देश की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर एक बार फिर चरम पर है। संसद की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए एक बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि बहस के दौरान “अमित शाह के हाथ कांप रहे थे, वे मानसिक दबाव में थे और उन्होंने मेरी चुनौती का कोई ठोस जवाब नहीं दिया।” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच नए सिरे से टकराव की शुरुआत कर दी है।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से कई महत्वपूर्ण मुद्दों—जैसे बेरोज़गारी, महँगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा और संविधान संबंधी प्रश्नों—पर जवाब मांगा था। लेकिन उन्हें स्पष्ट और तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिली।
राहुल ने कहा,
“जब मैंने उनसे सीधे प्रश्न पूछे, उनके हाथ कांप रहे थे और वे मानसिक दबाव में दिखे। मेरी चुनौती का कोई जवाब नहीं मिला। देश को जानने का अधिकार है कि सरकार इन मुद्दों पर क्या सोचती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में बहस और जवाबदेही आधारभूत स्तंभ हैं, और यदि सरकार उनसे बचती है तो यह गंभीर संकेत है।






