20 साल बाद एक मंच पर दिखे उद्धव-राज ठाकरे: श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ सियासी एकजुटता का संदेश

महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक मोड़ देखने को मिला है। करीब 20 साल बाद ठाकरे ब्रदर्स—उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे—फिर एक साथ नजर आए। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव के लिए गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है।
BMC चुनाव के लिए शिवसेना (UBT)-MNS का गठबंधन
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम एकजुट रहने के लिए साथ आए हैं। अगर हम बंटे तो बिखर जाएंगे।” वहीं राज ठाकरे ने इसे मराठी अस्मिता की लड़ाई बताते हुए कहा कि मुंबई का मेयर मराठी होगा और उनके गठबंधन से होगा।
पोस्टर में बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर, भाइयों की नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच के पीछे लगे पोस्टर ने सबका ध्यान खींचा। पोस्टर पर शिवसेना (यूबीटी) और MNS के चुनाव चिन्हों के बीच बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर लगी थी, जबकि उद्धव और राज ठाकरे की कोई तस्वीर नहीं थी। यह संदेश साफ था—गठबंधन की नींव बालासाहेब की विरासत पर टिकी है।






