सियासत में भी मुस्कान: संसद परिसर का वीडियो वायरल
संसद परिसर से एक बार फिर राजनीति का ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने सियासी माहौल को कुछ पल के लिए हल्का कर दिया। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई मजाकिया बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों नेता न सिर्फ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, बल्कि ठहाके लगाते हुए राजनीतिक व्यंग्य का भी आनंद लेते दिखाई देते हैं।
यह वायरल क्लिप ऐसे समय सामने आई है, जब देश के 12 राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है कि ‘घुसपैठियों’ के नाम पर वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
घुसपैठियों पर तंज और ठहाके
वीडियो में कल्याण बनर्जी मजाकिया अंदाज में हाथ उठाकर इशारा करते हुए कहते हैं कि “सबको बाहर फेंक देंगे।” इसके बाद वह नितिन गडकरी से सवाल करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जिन एक करोड़ ‘घुसपैठियों’ की बात करते हैं, क्या आपने कभी एक भी देखा है?
इस सवाल पर नितिन गडकरी मुस्कुरा उठते हैं और जवाब देते हैं, “कभी आपको मिलवाएंगे।” इसके बाद दोनों नेता ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और आसपास मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठते हैं।






