आधी रात में पास हुआ VB-G RAM G बिल: मनरेगा की जगह लेगा नया कानून, 125 दिन की रोजगार गारंटी

VB-G RAM G Bill 2025 आधी रात को राज्यसभा से पारित हो गया। विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB-G RAM G बिल को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई। इससे पहले यह विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका था। अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
यह बिल मनरेगा (MGNREGA) की जगह लेगा और ग्रामीण परिवारों को सालाना 100 दिन की बजाय 125 दिन की मजदूरी रोजगार गारंटी प्रदान करेगा। हालांकि, बिल के पारित होते ही संसद में सियासी घमासान तेज हो गया।
विपक्ष का जोरदार विरोध
राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने बिल को सेलेक्ट कमिटी को भेजने की मांग की। मांग न माने जाने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद आधी रात को ही विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस का हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा को खत्म करना गरीबों के साथ अन्याय है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह तीन कृषि कानून वापस लिए गए, उसी तरह यह कानून भी वापस लेना पड़ेगा।
खड़गे ने कहा,
“लोग सड़कों पर उतरेंगे, विरोध करेंगे, लेकिन इस कानून को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। हम गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।”






